हमारे बारे में

आप सभी का स्वागत है earnme.in पर, जो की भारत का एक बहुत ही पोपुलर बिज़नेस आईडिया वेबसाइट (Business Ideas Blog) है। इस वेबसाइट का लक्ष्य ही सभी लोगों को Business Ideas से जोड़ना है। 

आज के दौर में हर कोई अपना खुद का कोई न कोई व्यसाय करना चाह रहा है। लोगो का जॉब के प्रति लगाव धीरे धीरे कम होता जा रहा है। हमारी नई पीढ़ी तो शुरु से ही कोई न कोई बिज़नेस करने की बात करती है , पर हमने पाया है कि सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके। इसतरह हमने एक Pure Hindi Business Ideas Blog शुरू करने के बारे में सोचा और earnme.in का जन्म हुआ। 

शुरू से ही earnme.in में हम चाहते हैं की मेह्जुदा सभी Business Ideas को कैसे सरल और सुलभ तरीके से प्रस्तुत किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके। वहीँ फिर हमारे readers ने हमें कुछ अलग विषयों में भी articles लिखने को कहा। इसलिए आपको Business Ideas के साथ साथ काफी अलग अलग Categories जैसे Sucess Story in Hindi जैसे articles भी यहाँ पर पढने को मिल जायेंगे।

हम इस वेबसाइट पर दुनिया में जितने भी पैसे बनाने के प्रमाणिक तरिके है वो सभी तरीको से लोगों को वाकिब कराते हैं। हम मुख्य रूप से cover करते हैं Business Ideas, Make Money Online, Finance, Success Story, और उन सभी चीज़ों की जो की किसी न किसी प्रकार से आपके income से सम्बन्ध रखते हो। 

earnme.in का Business Ideas वाला section पूरी तरह से समर्पित हैं उन लोगों के लिए जो अपना खुद का कोई व्यवसाय के करने के बारे में सोचते है या कर रहे है और खुद को हमेशा updated रखना चाहते हैं। 

earnme.in की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्तिथ सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे।  इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 

इस website earnme.in पर आपको Business दुनिया की जानकारी भी मिलती रहती है। वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये। वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है content writers, और experts की जो की हमेशा quality content तैयार करने में लगे होते हैं जिससे की यूजर को एक बहतरीन user experience प्रदान करें.

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ Earnme.in पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रहा है!